Skip to main content

भारत से पहली कंटेनर ट्रेन बांग्लादेश पहुँची

भारत से पहली कंटेनर ट्रेन (एफएमसीजी उत्पादों और अन्य वस्तुओं को लेकर) 26 जुलाई, 2020 को बांग्लादेश के बेनापोल रेलवे स्टेशन पर पहुँच गई है। इस ट्रेन की यात्रा की शुरुआत 24 जुलाई, 2020 को कोलकाता के पास माझेरहाट स्टेशन से हुई थी।

इसके बारे में:

कंटेनर ट्रेन सेवा भारतीय रेलवे नेटवर्क के विभिन्न टर्मिनलों को बांग्लादेश के विभिन्न स्टेशनों से जोड़ने वाली एक नियमित सेवा होने जा रही है।


पृष्ठभूमि:


भारत से बांग्लादेश के लिए कंटेनर ट्रेनों की आवाजाही की सुविधा की प्रक्रिया 2017 में शुरू हुई, जब कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीओएनसीओआर) और बांग्लादेश कंटेनर कंपनी लिमिटेड द्वारा एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।


इसके बाद अप्रैल 2018 में कोलकाता से बंगबंधु सेतु पश्चिम स्टेशन (बीबीडब्ल्यू) तक पहली कंटेनर ट्रेन का ट्रायल रन किया गया था।

Comments

Follow the Page for Daily Updates!