Skip to main content

1 MAY CURRENT AFFAIRS INDIA Fights with corona virus

❣💐 समसामयिक करेंट अफेयर्स :1 May, 2020 ❣💐

🔸आयुष्मान भारत दिवस - 30 अप्रैल

🔸बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जिनका निक नेम चिंटू था ,30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया - ऋषि कपूर

🔸हाल ही में जिस बैंक ने ‘अमेजन एलेक्सा’ और ‘गूगल असिस्टेंट’ पर अपनी वॉयस बैंकिंग (बोल कर निर्देश देने) सेवा शुरू की है- आईसीआईसीआई बैंक

🔸संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थाई प्रतिनिधि हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- टीएस तिरुमूर्ति

🔸हाल ही में जिस राज्य ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 18 लाख से अधिक अकुशल कामगारों को रोजगार मुहैया कराकर राज्यों की सूची में पहला स्थान हासिल किया है- छत्तीसगढ़

🔸कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) को अब आधिकारिक तौर पर जिस मंत्रालय के अधीन लाया गया है- जल शक्ति मंत्रालय

🔸वह मशहूर बैंकर जिसने हाल ही में भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की- सुरेश एन पटेल

🔸बैंकिंग, पूंजी बाजार और बीमा क्षेत्र विनियमित करने वाले संस्थान - भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मण्डल (SEBI), और भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI)


🔸यह अंतरराष्ट्रीय संस्थान कोविड-19 महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए BRICS देशों को मदद करने के लिए 1.5 अरब डालर तक का आवंटन करेगा - न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)

🔸एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सचिवालय के प्रतिवेदन में कहा गया है कि कोविड19 के प्रभाव के कारण APEC क्षेत्र को वर्ष 2020 में कितना आर्थिक गिरावट की उम्मीद है - 2.7 प्रतिशत

🔸वर्ष 2020 में APEC क्षेत्र में बेरोजगारी की दर कितना होने का अनुमान लगाया गया है - 5.4 प्रतिशत

🔸सरकार ने यहां अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण की स्थापना की – गांधीनगर, गुजरात (स्थापना: 27 अप्रैल 2020)

🔸विशेषज्ञ समूह जो बेंगलुरु और कोलकाता के चयनित घनी आबादी वाले शहरी आवासीय क्षेत्रों में कोविड-19 के निशान ढूँढने के लिए नाले का परीक्षण करने के लिए शिष्टाचार विकसित कर रहा है – कोविड एक्शन कोलैब (CAC)

🔸हाल ही में जिस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने भारत में COVID-19 के प्रसार की भविष्यवाणी करने के लिये एक वेब-आधारित डैशबोर्ड ‘प्रकृति’ विकसित किया है- आईआईटी दिल्ली

🔸राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) ने लेह और जिस शहर के लिये 10 हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित इलेक्ट्रिक बसों और 10 हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित इलेक्ट्रिक कारों के लिये वैश्विक अभिरुचि पत्र आमंत्रित किये हैं- नई दिल्ली

🔸हाल ही में जिस देश ने कोरोनावायरस महामारी लॉकडाउन के कारण संकट का सामना कर रहे छोटे कारोबारियों की मदद के लिये ‘बाउंस बैक लोन स्कीम’ की शुरूआत की है- ब्रिटेन

🔸पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू को जितने सप्ताह तक आगे बढ़ाने का फैसला किया है- दो सप्ताह

🔸सार्वजनिक उद्यम चयन मण्डल (PESB) के नए अध्यक्ष - राजीव कुमार

🔸अमरीका क्रिकेट संघ के प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किए गए कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज - जे अरुण कुमार

🔸इस राज्य सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 से महाविद्यालय के छात्रों के लिए ‘जगनन्ना विद्या दिवेन’ योजना शुरू की - आंध्र प्रदेश

🔸एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत सरकार को इस राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वसनीय बिजली प्रदान करने के लिए 346 दसलाख अमरीकी डालर (लगभग 2,616 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है - महाराष्ट्रा

Comments

Popular Post

Upsc

बेंगलुरु शहर निगम ने बेंगलुरु के निवासियों के लिए श्वसन स्वास्थ्य की जांच करने की आवश्यकता पर जागरूकता पैदा करने के लिए प्राणवायु कार्यक्रम शुरू किया है। इसके बारे में: ...

India's daily top news

🗞Today's Top News 05.05.2020 1. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुटनिरपेक्ष देशों के शिखर सम्‍मेलन में हिस्सा लिया 2. सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-मंत्रालय एग्रो-एमएसएम...

Follow the Page for Daily Updates!