Skip to main content

UPSC SSC RAILWAY CURRENT AFFAIRS

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में ‘सेफ सिटीज इंडेक्स’ जारी किया है, इस सूचकांक में टोक्यो पहले स्थान पर है। इस सूचकांक में 60 देशों के शहरों को शामिल किया गया है, इसमें शहरों का मूल्यांकन शहरी सुरक्षा, डिजिटल, अधोसंरचना, स्वास्थ्य तथा निजी सुरक्षित इत्यादि विभिन्न पहलुओं पर किया गया है। इस सूचकांक में मुंबई 45वें स्थान पर है, जबकि दिल्ली 52वें स्थान पर है।

विश्व के 10 सबसे सुरक्षित शहर

टोक्यो (जापान)सिंगापुर (सिंगापुर)ओसका (जापान)एम्स्टर्डम (नीदरलैंड्स)सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)टोरंटो (कनाडा)वाशिंगटन (अमेरिका)कोपेनहेगेन (डेनमार्क)सीओल (दक्षिण कोरिया)मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया)

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU)

यह एक आर्थिक विश्लेषक तथा सलाहकार संस्था है, इसकी स्थापना 1946 में की गयी थी। इसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम के लन्दन में स्थित है। यह संस्था मासिक राष्ट्रीय रिपोर्ट, पंच वर्षीय आर्थिक पूर्वानुमान तथा औद्योगिक रिपोर्ट इत्यादि प्रकाशित करती है। इसका स्वामित्व इकोनॉमिस्ट ग्रुप के अधीन है। इसकी प्रमुख सब्सिडियरी बेज़ियन, क्लियरस्टेट तथा कैनबैक कंसल्टिंग हैं।

Comments

Follow the Page for Daily Updates!