Skip to main content

India job

दुनिया का हर व्यक्ति इंजीनियर, डॉक्टर या प्रोफेसर
नहीं बन पाता है. कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिनका मन पढ़ाई में
नहीं लगता है और वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. अगर
आप 12वीं फेल हैं या कॉलेज से ड्रॉप आउट हैं तो निराश न
हो आपके लिए भी करियर ऑप्शन मौजूद हैं जिसमें आप
अपनी मेहनत से अच्छी सैलरी पा सकते हैं.
कॉलेज ड्रॉपआउट और 12वीं फेल के लिए 5 हॉट जॉब्स

(1) सेल्स रिप्रेजेंटेटिव: 12वीं फेल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव जॉब पाने
की कोशिश कर सकते हैं. इसमें
आपको अपनी कंपनी का सामान बेचना होता है. रिलायंस,
एयरटेल, मैकडोनाल्ड और कई अन्य कंपनियों में 12वीं फेल
लोगों को भी सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रूप में
नौकरी दी जाती है.

(2) डेटा एंट्री ऑपरेटर: कॉलेज से ड्रॉपआउट इस जॉब को पाने
की कोशिश कर सकते हैं. 12वीं फेल को भी कई कंपनियां यह
जॉब देती हैं. इस जॉब के लिए आपके पास अच्छी टाइपिंग
स्पी़ड होनी चाहिए. आप आसानी से डेटा एंट्री ऑपरेटर
की नौकरी पा सकते हैं.

(3) कॉल सेंटर: कॉल सेंटर की जॉब 12वीं फेल और ड्रॉप आउट
दोनों को मिल सकती है. कई राज्यों के लोकल कॉल सेंटर में
भी आपको नौकरी मिल सकती है. बेहतर सैलरी पैकेज के लिए
आपको अच्छी अंग्रेजी के साथ स्टेट की लोकल लैंग्वेज
आनी चाहिए.

4. इंडियन आर्मी: इंडियन आर्मी में कॉलेज ड्रॉप आउट और
12वीं फेल स्टूडेंट्स को भी जॉब पाने के मौके मिलते हैं. अगर
फीजिकल फिटनेस अच्छी हो और दौड़-भाग पर ध्यान
दिया जाए तो यह जॉब आसानी से मिल सकती है.

5. नेटवर्क मार्केटर: नेटवर्क मार्केटर मार्केटिंग के जॉब
की तरह ही है. इसमें अपने अंडर एक टीम खड़ी करनी होती है.
इसके लिए किसी बड़ी कंपनी से शुरूआती दौर में
जुड़ना होता है, जिसके बाद इस क्षेत्र में खुद का भी बिजनेस
शुरू किया जा सकता है.

Comments

Popular Post

Hindu Vocab

#Daily_Vocab ============= 1. Faction (noun): A group within a larger group, especially one with slightly different ideas from the main group: (गुट, दल) Synonyms: Clique, Coterie, Caucus, Cabal, Division, Branch Antonyms: Total, Entirety, Whole, Conformity Example: The party has several factions inside it, which can lead to its division. 2. Dilemma (noun): A situation in which a difficult choice has to be made between two different things you could do: (दुविधा, कशमकश, असमंजस) Synonyms: Quandary, Predicament, Plight, Problem, Conundrum Antonyms: Solution, Answer, Advantage, Benefit Example: She faces the dilemma of disobeying her father or losing the man she loves. 3. Salvage (verb): To try to make a bad situation better: (नुक़सान होने से बचान...

Follow the Page for Daily Updates!